Saturday, September 21, 2024
Homeखबरेशहर में अदबो-एहतराम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

शहर में अदबो-एहतराम से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

इटावा। जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्ल.के मुबारक मौके पर सोमवार को शहर में जुलूस-ए-मुहम्मदी सल्ल.बड़े ही अदबो-एहतराम के साथ सरकार की आमद मरहबा,अर्श का दूल्हा आया है के नारों के साथ निकला जुलूस में शहर के कई मोहल्लों की अंजुमनों ने काबा शरीफ,मदीना शरीफ आदि की सुंदर झांकियों के साथ के भाग लिया।जुलूसे मोहम्मदी को समय पर उलेमाओं ने हरी झंडी दिखा कर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया।

नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल ऊलूम गौसिया तजबीदुल कुरआन नई बस्ती आज़ाद नगर से जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निजामी,अंजुमन गुलामाने हुसैन कमेटी एंव अंजुमने हुसैनिया कमेटी के अध्यक्ष हाजी सरफराज मुस्तफा के नेतृत्व एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में जुलूसे मोहम्मदी शानो शौकत से निकला।

नई बस्ती से जुलूस का शुभारंभ मौलाना उबैदुर्रहमान कादरी व कारी सरफराज आलम और नया शहर से जुलूस का शुभारंभ मौलाना जाहिद रज़ा व अंजुमन हुसैनिया कमेटी के सदर हाजी सरफराज मुस्तफा ने हरी झंडी दिखाकर किया।सबसे पहले वारसी ट्रेवल्स पर जुलूस का तकिया तिराहे पर हाजी मुईन उद्दीन मंसूरी गुड्डू वारसी,हाजी अब्दुल हन्नान चाँद मंसूरी आदि ने जुलूस में चल रहे उलमाए-इकराम आदि का साफा पहनाकर व लंगर वितरित कर गर्मजोशी से स्वागत किया।उसके बाद जुलूस आगे की ओर रवाना हुआ।जुलूस नई बस्ती,दरी मोहल्ले होता हुआ झम्मन लाल करारी पर पहुँचा वहां पर दोनों जुलूस आपस मे मिल गए।

दोनों जुलूसे मोहम्मदी कटरा शहाब खां,शाहकमर स्कूल,उर्दू मोहल्ला,मेवाती टोला, नोरंगाबाद,नया शहर,साबितगंज, तहसील,शाहगंज,पचराहा,मिश्री टोला, कोतवाली,बजाजा लाइन,सिंग्नल वाली मस्जिद होकर रामगंज चौराहे पहुंचे, अंजुमने हुसैनिया कमेटी का जुलूस नया शहर पर समाप्त हुआ और दूसरा जुलूस नई बस्ती आजाद नगर स्थित मदरसा दारुल ऊलूम गौसिया तजबीदुल कुरान पर सलातो सलाम व दुआ के बाद समाप्त हुआ।जुलूसे मोहम्मदी में खाना काबे के तुगरे,गुम्बदे खिजरा,विभिन्न मोहल्लों की चौकियां व साउंड शामिल थे।जुलूस के आयोजक कारी सरफराज आलम निज़ामी व अंजुमन गुलामाने हुसैन कमेटी के लोगों ने उलमाए इकराम आदि का साफा पहनाकर स्वागत किया।

अंजुमने गुलामाने हुसैन कमेटी के संरक्षक हाजी अजीम वारसी,अध्यक्ष हाजी रईस अहमद चिश्ती,सेकेटरी वाई के शफी चिश्ती,शाहनवाज़ अतहर,कमाल उद्दीन चिश्ती,शेख नवाब,अबरार कादरी,हसीन अंसारी,अहमद अली,शाहिद हुसैन,दिलशाद पहलवान,तनवीर,जलीस ने जुलूसे मोहम्मदी की सफलता में अहम भूमिका निभाई।अंजुमने हुसैनिया के जुलूस में संरक्षक संरक्षक हाजी अब्दुल वहाब अशरफी,हाजी सरफराज मुस्तफा,हाजी वसीम,हाजी सकलैन ख़लील,मो.शुएब रूमी,असरार अहमद टिंकू,खुर्शीद, मौजुद्दीन,अशरफ मिर्जा,दिलशाद खान, शाकिर वारसी,कासिम फारूकी,शकील, सलमान आदि का सराहनीय योगदान रहा।कारी शहवार अनवर ने नात शरीफ पेश की और संचालन नदीम एड.,ने किया।

भारतीय मंसूरी वेलवेयर एसोसिएशन की ओर से जश्ने ईद मीलादुन्न नबी के मौके इस्लामिया इंटर कालेज नौरंगाबाद चौराहा के पास सबील लगाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी गुड्डू मंसूरी,महासचिव शफी अहमद बालक,हाजी लड्डन मंसूरी,हाजी हबीब वारसी,नसीर अहमद,शकील अहमद, मुन्ना मंसूरी,राजू मंसूरी,तस्लीम मंसूरी, अब्दुल जब्बार राइन,बंटी मंसूरी,पापे मंसूरी,राहत हुसैन रिज़वी,कामरान खान सहित सांसद जितेंद्र दोहरे,सपा जिला महासचिव वीरू भदौरिया ने जुलूसे मोहम्मदी में शामिल उलमाए इकराम और मौलानाओं को शाल उड़ाकर सम्मानित किया।जुलूसे मोहम्मदी का साजिद हुसैन वारसी,माजिद वारसी, हैदर हुसैन वारसी,सरवर वारसी ने कटरा शहाब खां और एस एम मुस्तकीम,गुलशेर शेख़ व आल इंडिया उलेमा मशायख बोर्ड के जिलाध्यक्ष हाजी शेख़ शकील अहमद ने पचारहे आदि नगर में लोगों ने जोशीला स्वागत किया।

जुलूसे मोहम्मदी में डा.शुएब नईमी,हाफिज मो.अहमद,हाफिज फैजान चिश्ती,मुमताज चौधरी,पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद,रौनक इटावी,मसूद तैमूरी,खादिम अब्बास,शावेज़ नक़वी, वहाज अली खान निहाल,इंतजार अहमद,इदरीस फारूकी,सुहेल वारसी, अजहर उद्दीन,उरुजुल हसन बरकाती, हाफिज कफील,हाफिज हारून,अनस चिश्ती प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें