Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेपालिका चुनाव में निर्दलीय सभासदों ने मारी बाजी

पालिका चुनाव में निर्दलीय सभासदों ने मारी बाजी

    नगर के महलई टोला वार्ड 8 से पति प्रमोद कुमार नामांकन दौरान  ही निर्विरोध चुन लिए गए थे तथा चुनाव बाद की मतगणना में उनकी पत्नी बार्ड संख्या 3 से मंजू देवी ने सफलता हासिल कर पालिका बोर्ड में  जगह बनाई है। मंजू देवी ने गुलाब बाड़ी दक्षिणी मैं अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सीनू को 12 वोटों से पराजित किया मंजू को 139 वोट मिले।
     नगरपालिका के इस चुनाव में हालांकि समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने में कामयाब हुआ है, मगर यहां के 25  वार्डों की सभासदी के लिए ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार सफल हुए हैं ।भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने वार्ड सभासदी के लिए बहुत ही कम प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। भाजपा ने सात और सपा ने 9 उम्मीदवारों को टिकट दी थी , मगर दोनों पार्टियों को अपने सिंबल पर प्रत्याशी जिताने में ज्यादा सफलता नहीं मिली ।इक्का-दक्का प्रत्याशी  ही जीत सके।  ज्यादातर निर्दलीय उम्मीदवार सभासद बनने में कामयाब रहे हैं।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें