Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेनगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष बने अजय यादव "गुल्लू"

नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष बने अजय यादव “गुल्लू”

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- नगर के चहुँमुखी विकास के लिए स्थानीय मतदाताओं ने नगर पालिका परिषद भरथना अध्यक्ष पद की कुर्सी समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अजय यादव गुल्लू को सौंपी। मतदाताओं ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को 10013 मत देकर विजयश्री दिलायी। जबकि इनके प्रतिद्वन्दी बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार वर्तिका गुप्ता को 8404 मत प्राप्त हुए। वहीं केन्द्र व प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार डा0 मनीशी गुप्ता मात्र 3609 मत प्राप्त करके तीसरे नम्बर पर रहीं। इस प्रकार नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू अपने प्रतिद्वन्दी से 1609 मतों से विजयी घोषित हुए। आधिकारिक घोषणा के उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी व उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र देकर सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें आवास पर पहुँचाया।

बीती 11 मई को सम्पन्न हुए नगर निकाय निर्वाचन के चलते कस्बा के जवाहर रोड स्थित मतगणना स्थल एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में चार राउण्डों में चली मतगणना उपरान्त नगर पालिका परिषद भरथना के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू ने 10013 मत प्राप्त करके विजयश्री हासिल कर नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। वहीं इनकी प्रतिद्वन्दी बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता ने 8404, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डा0 मनीशी गुप्ता ने 3609, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बृजेश शर्मा ने 243, निर्दलीय उम्मीदवार विपिन यादव ने 920, निर्दलीय उम्मीदवार ईशुफ खान ने 891 मत प्राप्त किये। जिसके चलते नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू अपने प्रतिद्वन्दी वर्तिका गुप्ता से 1609 मतों से विजयी घोषित हुए।

साथ ही नगर पालिका परिषद भरथना क्षेत्रान्तर्गत कुल 25 वार्डों में वार्ड सं0- 1 पुराना भरथना पूर्वी से सीमा देवी, वार्ड सं0- 2 टीला खुशालपुर से मीरा देवी, वार्ड सं0- 3 मन्दिर दानसहाय से रीना गौतम, वार्ड सं0- 4 लोहिया नगर से सुनील कुमार बबलू, वार्ड सं0- 5 गिरधारीपुरा से नितेश कुमार बलवीर, वार्ड सं0- 6 बृजराज नगर दक्षिणी से शिवा यादव, वार्ड सं0- 7 बाजपेई नगर से चाँदनी देवी, वार्ड सं0- 8 नगला पूठ से वीरेन्द्र बाबू, वार्ड सं0- 9 पुराना भरथना से पूजा देवी, वार्ड सं0- 10 महावीर नगर से गीता देवी, वार्ड सं0- 11 नगला राजा से अंशू सिंह, वार्ड सं0- 12 बृजराज नगर उत्तरी से नीरज देवी, वार्ड सं0- 13 कृष्णा नगर से भीखम सिंह यादव, वार्ड सं0- 14 इन्द्रा नगर से राममूर्ति, वार्ड सं0- 15 राजागंज से रीना देवी, वार्ड सं0- 16 ब्रहमनगर से राजीव तिवारी, वार्ड सं0- 17 मण्डी रोड से आरती यादव, वार्ड सं0- 18 सब्जी मण्डी से प्रमेन्द्र यादव पम्मी, वार्ड सं0- 19 नेविलगंज से रोहित भंसाली, वार्ड सं0- 20 मोतीगंज से प्रबल कश्यप, वार्ड सं0- 21 महावीर नगर दक्षिणी से शशांक यादव, वार्ड सं0- 22 बृजराज नगर पूर्वी से सुशील पोरवाल नानू बाबा, वार्ड सं0- 23 कल्यान नगर से किरन पोरवाल, वार्ड सं0- 24 अनवरगंज से नूरबानो, वार्ड सं0- 25 बृजराज नगर पश्चिमी से रेखा देवी यादव सभासद निर्वाचित घोषित किये गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को रिटर्निंग अधिकारी, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं सभी निर्वाचित सभासदों को भी रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे।

वहीं मतगणना के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह व एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि के साथ मतगणना स्थल एस0ए0वी0 इण्टर कालेज का निरीक्षण कर मतगणना कार्य का बारीकी से परीक्षण करते हुए शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू के विजयी होने की घोषणा की खबर मिलते ही उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों ने चुनाव कार्यालय पोरवाल धर्मशाला पहुँचकर उनका तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत सम्मान किया। वहीं सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल नंगाडों की धुनों के साथ मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।

बताते चलें कि इससे पूर्व भी नगर पालिका परिषद भरथना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू की धर्मपत्नी रंजना यादव बीती वर्ष 2012 में नगर पालिका परिषद भरथना में अध्यक्ष पद का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जिनका कार्यकाल 18 जुलाई 2012 से लेकर 3 अगस्त 2017 तक रहा। सराहनीय कार्यकाल के चलते नगर की जनता ने एक बार पुनः उनके पति अजय यादव गुल्लू को नगर पालिका परिषद भरथना की अध्यक्ष पद की कुर्सी सौंप नगर के विकास का भरोसा जताया है।
फोटो- रिटर्निंग अधिकारी उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत से प्रमाण पत्र प्राप्त करते व समर्थकों के साथ विजयी मुद्रा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें