79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तिरंगे के रंगों में सराबोर वातावरण में लोगों ने आज़ादी के अमर सेनानियों को नमन किया।
कार्यक्रमों में विशेष रूप से विधायक शिवपाल सिंह यादव, सांसद आदित्य यादव एवं सपा कार्यकर्ता सुनील यादव शामिल हुए। उन्होंने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज़ादी का यह पर्व हमें देश की अखंडता, भाईचारे और प्रगति के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक मौजूद रहे। तिरंगा लहराते ही “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष से पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।