पुलिस कार्यालय में मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न थानाक्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें रखीं। एसएसपी ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरतापूर्वक सुना और उनके आवेदनों को लेकर न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया।
जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने संबंधित राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से स्वयं वार्ता कर फरियादियों की शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि फरियादियों की शिकायतों का तत्परता से और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में मौजूद अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिल सके।