वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से एएसपी ग्रामीण एवं सीओ भरथना ने थाना बकेवर पुलिस के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त किया।
गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बाजार, मुख्य मार्गों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के प्रयासों की जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, त्योहारों के मद्देनजर सतर्क रहने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश भी दिया गया।
पैदल गश्त के दौरान थाना बकेवर पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी पूरी तत्परता के साथ मौजूद रहे और स्थानीय लोगों से मिलकर उनके सुझाव एवं समस्याएं भी सुनीं।