Monday, August 11, 2025

वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन पर साड़ी भेंट व राखी कार्यक्रम आयोजित

Share This

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शालिनी मेमोरियल सेवा संस्थान द्वारा संचालित सरोज वृद्धाश्रम, श्रीविष्णुहरी पुरम, मेहरा फाटक के निकट एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मयंक भदौरिया, शुभ तिवारी, डॉ. आशीष त्रिपाठी (सर्पमित्र), चित्रा परिहार, नितिन परिहार सहित अन्य युवाओं ने वृद्धाश्रम की माताओं को साड़ी भेंट की।

कार्यक्रम के दौरान चित्रा दीदी और नितिन दीदी ने वृद्धजनों को राखी बाँधी, मिठाई खिलाई और उनका आशीर्वाद लिया। साथ में मौजूद डॉ. कृष्ण प्रकाश ने वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया। उपस्थित सभी लोगों ने बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों के साथ समय बिताकर उनके स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की।

मयंक भदौरिया ने कहा कि समाज में बुजुर्ग माता-पिता का सम्मान और देखभाल करना सबसे बड़ा धर्म है। रक्षाबंधन के दिन उनके साथ समय बिताकर हमें सच्ची खुशी मिली है। कार्यक्रम के दौरान वृद्धाश्रम की महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा कि वे यहां आपसी भाईचारे और प्रेम के साथ रहते हैं, सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी होता है।

इस अवसर पर बुजुर्गों ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम में आश्रम का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा और सभी ने मिलकर इस रक्षाबंधन को यादगार बना दिया।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स