ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य को सम्मानित करने के लिए लखना में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन मंडल अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, महामंत्री प्रसंत राव चौबे सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
तिरंगा यात्रा में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज थामे प्रतिभागियों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से पूरे नगर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है, जिसने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।
जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सेना के शौर्य और बलिदान को याद रखना हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे देशभक्ति की भावना को सदैव जीवित रखें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां सभी ने देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा हेतु संकल्प लिया।