Thursday, August 7, 2025

राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Share This

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेडमी में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को प्राथमिक वर्ग, जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग सहित कुल तीन वर्गों में विभाजित किया गया।

जिसमें प्राथमिक वर्ग में कृष्णा हाउस की मान्या ने प्रथम और उन्नति एवं कार्तिकेय ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर गंगा हाउस की एंजिल रही। वहीं जूनियर वर्ग में गंगा हाउस के रवि एवं सरस्वती हाउस की गौरी ने संयुक्त रूप से प्रथम, द्वितीय स्थान कृष्णा हाउस की पलक, तृतीय स्थान गंगा हाउस की आराध्या ने प्राप्त किया। साथ ही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान कावेरी हाउस की श्रद्धा ने, द्वितीय स्थान कृष्णा हाउस की जानवी तथा तृतीय स्थान कृष्णा हाउस के बृजेन्द्र एवं सरस्वती हाउस की यशिका ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उन्हें हमारी संस्कृति से भी जोड़ते हैं। सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा, अरूण मोटवानी, दीपक सिंह चौहान, रीना शर्मा, दीपक तिवारी, अवनीश शर्मा, मो0 इमरान, रिया विश्नोई आदि का विशेष सहयोग रहा।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स