सुदिति ग्लोबल एकेडमी, इटावा और नोएडा स्थित प्रॉमिनेंस वर्ल्ड स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। इन दोनों संस्थानों के निदेशक मणि कुमार को मलेशिया में आयोजित “जागरण अचीवर्स अवॉर्ड 2025” के तहत “Premier Innovative School” श्रेणी में सम्मानित किया गया।
यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें शिक्षण पद्धतियों में नवाचार, वैश्विक दृष्टिकोण, समावेशी शिक्षा प्रणाली और छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मलेशिया के पूर्व कैबिनेट मंत्री वेथा मूर्ति पोनुसामी और भारतीय उप उच्चायुक्त सुश्री शुभाषिनी नारायणन जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस उपलब्धि पर सुदिति ग्लोबल एकेडमी परिवार ने हर्ष जताते हुए निदेशक मणि कुमार को बधाई दी। चेयरमैन सतीश कुमार, एमडी मयंक यादव और प्राचार्य कमल कुमार सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने इसे भारतीय शिक्षा जगत के लिए प्रेरणास्रोत बताया।