Sunday, August 3, 2025

चंबल नदी की बाढ़ से प्रभावित गांवों में पहुंची राहत, विधायक व जिलाधिकारी ने की सामग्री वितरण

Share This

पार पट्टी क्षेत्र के ग्राम पछांयगाँव में चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने से बसवारा और पछांयगाँव की मड़ैया सहित आसपास के क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक सरिता भदौरिया और जिलाधिकारी इटावा ने गांव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की।

दोनो जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का स्वयं जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली। वितरण की गई राहत सामग्री में मुख्य रूप से भोजन के पैकेट, शुद्ध पेयजल, पहनने के कपड़े और आवश्यक दवाइयां शामिल थीं।

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि किसी भी पीड़ित को आवश्यक मदद से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है और संबंधित विभागों को राहत कार्यों में पूरी सक्रियता के साथ लगाया गया है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स