दिनांक 02 अगस्त 2024 को तहसील चकरनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस/तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने जन शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित किया जाए।
जनता द्वारा राजस्व, पुलिस, बिजली, जल आपूर्ति, पेंशन, सड़क मरम्मत, आवास योजना आदि से जुड़ी शिकायतें रखी गईं, जिन पर अधिकारियों ने संवेदनशील रुख अपनाते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर तहसील स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और प्रशासन से अपनी समस्याएं साझा कीं।