Saturday, August 2, 2025

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Share This

जिलाधिकारी इटावा सुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर वहां रह रहे प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने यमुना और चंबल नदी के किनारे बसे गांवों में जाकर जलस्तर की स्थिति का जायजा लिया और लोगों से उनकी समस्याएं भी जानीं। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन, पीने का साफ पानी, दवाइयां और पशु चारे की आपूर्ति सुचारु रूप से सुनिश्चित की जाए। साथ ही अस्थायी आश्रय स्थलों की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

एसएसपी इटावा ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा कि राहत सामग्री वितरण में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिए और किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। अधिकारियों की टीम लगातार निगरानी में जुटी है और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाने के लिए सक्रिय है।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स