Saturday, August 2, 2025

सेवानिवृत्त हुए आयकर अधिकारी प्रेम सिंह

Share This

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- आयकर विभाग कार्यालय इटावा में आयोजित विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत हुए आयकर अधिकारी प्रेम सिंह निवासी ग्राम रमायन भरथना ने सहयोगी अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज वे विभाग से भले ही सेवानिवृत हुए हैं, लेकिन किसी के दिल से नहीं।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा की तरह अपने अधिकारी और सहयोगियों के काम आते रहेंगे, वे अपने अधिकारी और सहयोगी कर्मियों से दूर नहीं हुए हैं, श्री सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों के दौरान सहयोगी कर्मियों और उच्च अधिकारियों से मिले सहयोग को कभी भुला नहीं सकेंगे। सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी श्री सिंह के सेवानिवृत होने पर आयोजित विदाई समारोह में टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, अध्यक्ष विवेक स्वरुप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निशांत पोरवाल, संदीप अग्रवाल, सीए संजीव अग्रवाल, सीए शरद अग्रवाल, सीए मयंक मित्तल, सीए गोपालजी अग्रवाल, निरीक्षक आशीष चौधरी सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री सिंह के कुशल और व्यवहारिक कार्यकाल की जमकर सराहना कर उन्हें प्रीतक चिह्न, अंगवस्त्र और बुके भेंटकर पुष्पहार पहनाकर स्वागत सम्मान के साथ भावभीनी विदाई की। वहीं नवागंतुक आयकर अधिकारी अजय दुबे का सेवानिवृत हुए प्रेम सिंह ने उनका स्वागत करते हुए चार्ज सौंपा।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स