चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अंतर्गत संचालित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा में आज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का आगमन हुआ। राज्यपाल का स्वागत कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह एवं अधिष्ठाता डॉ. एन. के. शर्मा द्वारा किया गया।
राज्यपाल ने सर्वप्रथम महाविद्यालय की विभिन्न प्रयोगशालाओं एवं कार्यशाला का निरीक्षण कर छात्रों द्वारा विकसित ट्रैक्टर मॉडल, ग्रास कटर और सोलर मक्का छिलक मशीन जैसी तकनीकों का अवलोकन किया। उन्होंने छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई और नवाचारों के बारे में जानकारी ली। विशेष रूप से उन्होंने डेरी इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनाए गए दुग्ध उत्पादों की सराहना की।
राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालयों को मिलकर चूहों से फसल सुरक्षा व दुग्ध उत्पादन बढ़ाने पर अनुसंधान करने की सलाह दी। उन्होंने कॉलेज के गुणवत्तापरक कार्यों और किसानों के हित में हो रहे नवाचारों की प्रशंसा करते हुए ऐसे प्रयासों को और विस्तार देने की बात कही।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, जिले के डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला, एसएसपी बृजेश श्रीवास्तव, सीडीओ अजय कुमार गौतम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। संचालन डॉ. श्वेता दुबे द्वारा किया गया।