Thursday, July 31, 2025

जनपद इटावा में बैंकों और वित्तीय संस्थानों का किया गया सघन निरीक्षण

Share This

30 जुलाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्थाओं, CCTV कैमरों की स्थिति, अलार्म सिस्टम, बैंक गार्ड्स की तैनाती, संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही पर निगरानी, और आपातकालीन निकास व्यवस्था की गहन जांच की।

निरीक्षण के दौरान बैंक प्रबंधकों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने बैंकों को सलाह दी कि वे समय-समय पर अपने स्टाफ को सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दें तथा तकनीकी संसाधनों को अपडेट रखें।

जनपद पुलिस का यह कदम बढ़ते साइबर अपराधों, बैंक डकैती की आशंका और आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उठाया गया है। निरीक्षण से आम जनता में सुरक्षा को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के औचक निरीक्षण नियमित रूप से जारी रहेंगे, जिससे बैंकिंग संस्थानों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स