कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशांत तिवारी ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र की जमीनी समस्याओं को लेकर अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से नगर क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं के समाधान की मांग की गई।
प्रशांत तिवारी ने ज्ञापन में मांग की कि शास्त्री चौराहा, पक्का तिराहा, बलराम सिंह चौराहा, भरथना चौराहा, विजय नगर चौराहा, नुमाइश चौराहा, महेरा चुंगी चौराहा जैसे प्रमुख स्थलों पर महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाए। साथ ही, लाइन पार क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे बरसात के समय जलभराव की समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने यह भी मांग रखी कि नगर पालिका क्षेत्र में फॉगिंग मशीन द्वारा नियमित छिड़काव कराया जाए ताकि मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही संचारी रोगों से बचाव के लिए दवाएं घर-घर जाकर वितरित की जाएं।
ज्ञापन में शहर के समस्त नालों की सफाई, पटान और गली तक जल निकासी सुनिश्चित करने की बात कही गई, ताकि बारिश के मौसम में जलजमाव व सड़क पर पानी भरने की स्थिति उत्पन्न न हो। गांधी नगर क्षेत्र में रेलवे पुलिया के नीचे विशेष सफाई अभियान चलाने की भी मांग की गई।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में वाचस्पति द्विवेदी, प्रवक्ता अवनीश सिंह, अरविंद सिंह, राजा खान, रजनेश, मोहित दुबे, अवनीश तिवारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।