राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित 21 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेधावी और विजेता छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंजना पुरवार और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकनृत्य और देशभक्ति गीत “हम इंडिया वाले” जैसी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

अतिथियों ने छात्राओं द्वारा तैयार की गई हस्तशिल्प और पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और समर कैंप में उनकी रचनात्मकता की सराहना की। प्रधानाचार्या प्रज्ञा ने बताया कि यह कैंप छात्राओं के कौशल विकास और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। शिक्षिका डिंपल पालीवाल ने छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं मनोज कुमार ने भी उनके उत्साह को प्रोत्साहित किया। समापन कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकाएं व कई अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।
