Saturday, July 26, 2025

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप का समापन, प्रतिभागी छात्राएं सम्मानित

Share This

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित 21 दिवसीय समर कैंप का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मेधावी और विजेता छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अंजना पुरवार और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लोकनृत्य और देशभक्ति गीत “हम इंडिया वाले” जैसी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

Oplus_0

अतिथियों ने छात्राओं द्वारा तैयार की गई हस्तशिल्प और पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया और समर कैंप में उनकी रचनात्मकता की सराहना की। प्रधानाचार्या प्रज्ञा ने बताया कि यह कैंप छात्राओं के कौशल विकास और आत्मविश्वास के लिए अत्यंत लाभकारी रहा। शिक्षिका डिंपल पालीवाल ने छात्राओं की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं मनोज कुमार ने भी उनके उत्साह को प्रोत्साहित किया। समापन कार्यक्रम में कॉलेज की शिक्षिकाएं व कई अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

Oplus_0

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स