इटावा:- नारायन कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स इटावा में अध्ययनरत सत्र 2024-2025 बीसीए चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने अपने शानदार परिणाम से महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।संस्था के वाइस चेयरमेन इं.अंकित तिवारी ने सभी छात्र/छात्राओं को उनके श्रेष्ठ परिणाम के लिये वधाई दी।
उन्होंने कहा कि हमे यह सूचित करते हुये वडा हर्ष हो रहा है।कि हमारे महाविद्यालय के चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर के छात्र/छात्राओं ने श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करके महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।इस वर्ष के सेमेस्टर परिणामों में भी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बीसीए चतुर्थ सेमेस्टर में मंजीत सिंह ने प्रथम स्थान रोहित और उत्कर्ष ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं अभिषेक पाल और विशाल शाक्य ने सयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।षष्टम सेमेस्टर में अनीश कुमार ने प्रथम स्थान, रोनक तिवारी ने द्वितीय एवं श्रेयांश तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नारायन ग्रुप के प्राचार्य योगेश कुमार,प्राचार्य डीफार्मा अभिषेक तिवारी एवं डॉ. सुमन लता ने सभी छात्र/छात्राओं को मेडल पहना कर सम्मानित किया।बीसीए एचओडी ने कहा कि इस परिणाम को प्राप्त करने में हमारे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं की सच्ची लगन से अध्ययन करना है।यदि आप निरन्तर प्रयास करते रहेगे तो आप अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
महाविद्यालय में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बीसीए एचओडी राहुल पाल बीबीए एचओडी अनुरूद्व यादव, योगेश वर्मा बीएससी एचओडी जयन्त अर्जुन डीएलएड एचओडी योगीराज पुरवार चन्द्र कमार,अनिकेत यादव,अभिषेक मिश्रा,ईशा यादव ने वधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।