भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान् में खण्ड व नगर का वन विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद एक सैकडा से अधिक स्वयंसेवकों ने राष्ट्रहित सहित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान जिला सह कार्यवाह अमित मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम ऊमरसेंडा स्थित राधाकृष्ण इण्टर कालेज में खण्ड वन विहार का कार्यक्रम आयोजक खण्ड कार्यवाह प्रदीप मिश्रा तथा खण्ड संघचालक देवेश शर्मा के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वन विहार कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा बौद्धिक कराया गया। उन्होंने बताया कि वन विहार कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जोडना व राष्ट्रहित में आपसी सौहार्द है। साथ ही कस्बा के मुहल्ला राजागंज पालीबम्बा स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा आयोजित नगर वन विहार कार्यक्रम के दौरान स्वयं सेवकों ने समाज में पनप रही विभिन्न कुरीतियों को विलुप्त करने व सामाजिक समरसता पर गहनता से विचार विमर्श किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वज प्रणाम के साथ किया गया। इस दौरान नगर संघ चालक डा0 उमाशंकर गुप्ता, सह नगर संघ चालक विनोद यादव एड0, नगर कार्यवाह विशाल चौहान, सह नगर कार्यवाह आदित्य गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बण्टू, हरिओम दुबे, प्रमोद गुप्ता, अक्षय तिवारी, गोपाल तिवारी, नवनीत गुप्ता, कृष्णहरि दुबे, आनन्द प्रकाश कौशल, कृष्णसहाय शुक्ल, चन्दन दुबे, अमन अवस्थी, गोविन्द रावत, नीलू पाण्डेय, त्रिलोकी पोरवाल, अरूण तिवारी, देवांशु दुबे, सुमेध अवस्थी, रजत पोरवाल, हरिमोहन सहित करीब एक सैकडा से अधिक स्वयंसेवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।