बकेवर:- बाबा सागर दास तपोवन स्थल चटोरपुर में भागवत कथा के शुभारंभ से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से हुई तपो भूमि स्थल चटोरपुर में बुधवार को भागवत कथा के पहले कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में महिलाएं सर पर कलश लेकर शामिल हुई आरती और मंत्र उच्चारण के बीच जब कलश यात्रा आरंभ हुई तो वातावरण भक्ति में हो कलश यात्रा में महिलाएं धार्मिक गीतों पर नाचते गाते हुए आगे बढ़ रही थी।
वहीं युवा श्रद्धालु डीजे की धुन पर भजनों पर थिरक रहे थे यात्रा गांव के मुख्य मंदिरों से होते हुए कथा पंडाल तक पहुंच कर संपन्न हुई कथा वाचक पंडित रजत तिवारी जी महाराज धाम वृंदावन ने बताया कि मनुष्य जीवन की दुर्लभता पर प्रकाश डालते हुए कहा की अनंत योनियों में भटकने के बाद मिला मनुष्य जन्म भगवान का वरदान है इसका उपयोग प्रभु भक्ति में करना चाहिए भागवत रचना सहित कई महत्वपूर्ण रचनाएं आचार्य जी ने सुनाई उक्त कथा समस्त क्षेत्रीय जनता के सहयोग से संपन्न हो रही है जिसमें क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।