भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट आई0टी0आई0 प्रा0 भरथना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को डिजिटल शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा देने हेतु टैबलेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने संस्था निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया। तत्पश्चात आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण व स्वागत किया गया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्रों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये टैबलेट का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने मंे उपयोग करना चाहिये।
वहीं विद्यालय डायरेक्टर डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने भी छात्रों के लिए डिजिटल उपकरणों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक दीपक कुमार यादव, ग्राम प्रधान सीहपुरा पूनम यादव के अलावा अखिलेश बाजपेई, अरूण मोटवानी, दीपक सिंह चौहान, वरूण शाक्य, आनन्द तिवारी, अश्वनी गुप्ता, मेघा शर्मा, रीना शर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।