इटावा : उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। इटावा के अपर पुलिस अधीक्षक एपीएस सत्यपाल सिंह को चित्रकूट भेज दिया गया है, जबकि संभल के चर्चित एएसपी श्रीशचंद्र को इटावा का नया अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बनाया गया है।
एएसपी श्रीशचंद्र पिछले तीन साल से संभल में तैनात थे और उनके कार्यकाल में एक बड़ा विवाद तब हुआ था, जब उन्होंने प्राचीन गाज़ी मियां के मेले पर रोक लगा दी थी। उन्होंने स्पष्ट कहा था जिसने देश को लूटा, उसके नाम पर यहाँ कोई मेला नहीं लगेगा इस फैसले को लेकर उन्हें काफी सराहना भी मिली थी, लेकिन कुछ समुदायों में इस पर असंतोष भी देखने को मिला था।
इटावा में नई जिम्मेदारी
अब श्रीशचंद्र को इटावा के ग्रामीण क्षेत्रों की पुलिस व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी मिली है। उनके कड़े निर्णय लेने की क्षमता और बेबाक अंदाज के चलते उनसे इटावा में भी कड़े प्रशासनिक फैसलों की उम्मीद की जा रही हैवहीं, पूर्व एपीएस सत्यपाल सिंह को चित्रकूट भेजा गया है। उनके कार्यकाल में इटावा में कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य रही, लेकिन प्रशासनिक आवश्यकताओं के तहत उनका स्थानांतरण किया गया है।