इटावा सफारी पार्क को बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा के खतरे के मद्देनजर 14 से 20 मई तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। यह निर्णय गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में एक बाघिन के बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए जाने के बाद लिया गया है
सफारी पार्क बंद कर्मचारियों के लिए सख्त गाइडलाइन्स जारी
सफारी पार्क के निदेशक अनिल कुमार पटेल ने बताया कि गोरखपुर चिड़ियाघर की बाघिन के सैंपल भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान NIHSAD में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच, इटावा सफारी पार्क के एशियाई शेर पटौदी’की तबीयत भी बिगड़ गई है, जिसे इलाज के लिए कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया है।
कर्मचारियों के लिए सख्त निर्देश
सफारी प्रशासन ने संक्रमण रोकने के लिए कर्मचारियों के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं कर्मचारियों या उनके परिवार में किसी भी तरह की बीमारी होने पर तुरंत सूचना देना अनिवार्य है कर्मचारियों को केवल निर्धारित बाड़े में ही प्रवेश की अनुमति होगी वन्यजीवों में सुस्ती, भूख-प्यास में कमी, या आंख-नाक से अधिक स्राव दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सकों को सूचित करना होगा सभी कर्मचारियों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइज़र और पीपीई किट का उपयोग करना अनिवार्य है।
पार्क में खाने-पीने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।पानी पीने के लिए भी कर्मचारियों को निर्धारित जगह पर जाकर ही मास्क हटाने की अनुमति है।
-तीन निगरानी टीमें बनाई गई हैं, जो रोजाना पार्क का दौरा करके मृत पक्षियों या जानवरों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देंगी पूरे सफारी क्षेत्र को नियमित रूप से **सैनिटाइज किया जा रहा है।