Monday, May 12, 2025

इटावा पुलिस ने ऑटो गैंग का पर्दाफाश कर 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया

Share This

इटावा : इटावा पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन और पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज के निर्देशन में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑटो गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गैंग बंद मकानों को टारगेट कर चोरी करने के लिए कुख्यात था 11 मई 2025 की रात को थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति नहर के किनारे जामुन की बगीचे में खड़े ऑटो में बातचीत कर रहे हैं पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें थानाध्यक्ष की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर रोहित उर्फ बंटी कश्यप को पैर में गोली लगने से घायल कर गिरफ्तार किया। अन्य आरोपी दीपक शंखवार, रामनरेश उर्फ कल्लू और सुनील यादव को भी धर दबोचा गया बरामद 1 लाइसेंसी पिस्टल चोरी की हुई , 4 तमंचे, 12 जिंदा कारतूस 315 बोर 94 कारतूस 0.32 बोर 30 कारतूस 30 बोर चोरी का माल ₹87,320 नकद, 2 सोने की जंजीर, 1 अंगूठी, 1 चांदी की पायल, 1 DVR, 1 वाईफाई राउटर 2 नंबरलेस ऑटो धारा 207 MV एक्ट के तहत जब्त आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रामनरेश उर्फ कल्लू 20 से अधिक मामलों में संलिप्त, जिनमें चोरी, हथियार और डकैती शामिल हैं रोहित उर्फ बंटी 10 मामले, जिसमें जालसाजी और हथियारों का अपराध शामिल सुनील यादव हथियारों की अवैध खरीद-फरोख्त के आरोप में पहले भी गिरफ्तार आरोपियों ने इटावा और आसपास के इलाकों में की गई 7 चोरियों को स्वीकारा, जिनमें शामिल हैं दिसंबर 2024 मटर मील के पास बंद मकान से चोरी फरवरी 2025 सुल्तानपुर कलां में सोने की टिकिया व नकदी चुराई अप्रैल 2025 अजीत नगर में CCTV डिवाइस समेत गहने लूटे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने ऑपरेशन में शामिल टीम को ₹25,000का इनाम दिया

 

– इटावा पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले ऑटो गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया।
– 1 लाइसेंसी पिस्टल, 4 तमंचे, 136 कारतूस, ₹87,320 नकद, सोने-चांदी के गहने, 2 ऑटो व अन्य सामान।
– गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी घायल।
– आरोपियों ने पिछले 6 महीनों में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई 7 चोरियों को कबूला।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स