इटावा : जिले के पहाड़पुरा गांव में एक महिला को उसकी रसोई में दुर्लभ प्रजाति का “ब्लैक हेडेड रॉयल स्नेक मिला यह सांप करीब 5 फीट लंबा और नारंगी रंगका था, जिसके सिर का रंग काला था।
चूल्हे के नीचे छिपा था सांप
माधुरी देवी नामक महिला जब रसोई में चाय बना रही थी, तब उसे चूल्हे के नीचे से अजीब आवाज सुनाई दी। पहले उसे गैस लीक का शक हुआ, लेकिन जब उसने झांककर देखा, तो वहां एक विशालकाय सांप बैठा था। डर के मारे वह चीखती हुई बाहर भाग गई। इसके बाद सांप भूसे की बोरियों के नीचे छिप गया माधुरी के पति धर्मेंद्र सिंह ने वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी को सूचना दी। उनकी टीम ने सांप को सावधानी से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
क्या है इस सांप की खासियत
Spalerosophis atriceps इंसानों के लिए हानिरहित आमतौर पर राजस्थान के रेतीले और पथरीले इलाकों में पाया जाता है। रंग नारंगी, गुलाबी या पीले शरीर पर काले धब्बे
विशेषता रात में सक्रिय रहने वाला यह सांप बहुत ही दुर्लभ है। इटावा में इसे अब तक सिर्फ तीन बार देखा गया है।