इटावा : जनपद इटावा के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। जनपद पहुंचने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया तथा जनपद की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए प्राथमिकताएं तय कीं बृजेश कुमार श्रीवास्तव एक अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं और उनके नेतृत्व में इटावा जनपद की कानून-व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है। उनके आगमन पर जिला प्रशासन एवं पुलिस टीम ने उनका स्वागत किया तथा साथ मिलकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।