इटावा : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर इटावा में नागरिक सुरक्षा की मॉकड्रिल आयोजित की गई। यह अभ्यास जीआईसी मैदान और शास्त्री चौराहे पर पुलिस, एनसीसी, दमकल विभाग और प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया इस मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य दुश्मन देश की ओर से संभावित हवाई हमले या अन्य आपात स्थितियों के दौरान नागरिकों को सुरक्षित रखने के उपायों का प्रशिक्षण देना था।
मुख्य उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में जनता की सुरक्षा
इसमें विभिन्न परिदृश्यों के तहत नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने, प्राथमिक चिकित्सा और आपदा प्रबंधन की प्रक्रिया को दोहराया गया इस अभ्यास का नेतृत्व पूर्व कर्नल हयात उल्ला ने किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, एसपी क्राइम सुबोध गौतम, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा, सीओ ट्रैफिक आयुषी सिंह, कोतवाल यशवंत सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइन विक्रम सिंह, फायर ऑफिसर सनद पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार और सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार समेत कई एनसीसी अधिकारी, पुलिसकर्मी और पूर्व सैनिक मौजूद रहे।