भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- एस0ए0वी0 इण्टर कालेज में कक्षा- 10 में अध्ययनरत छात्र बृजेश कुमार पुत्र पिण्टू बाथम ने फुटबॉल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर मुम्बई में उत्तर प्रदेश की टीम से खेलकर पूरे विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। बृजेश कुमार ने विद्यालय स्तर पर शुरुआत कर जिला, मण्डल और प्रदेश स्तर पर क्रमशः अपने खेल को नई पहचान दी है। इसके साथ ही बृजेश एथलेटिक्स में भी 100 मीटर एवं 200 मीटर में मण्डल-प्रदेश स्तर पर भी प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है।
गुरूवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित उक्त छात्र के स्वागत सम्मान के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार, पी0टी0आई0 जगदीश चन्द्र गौतम आदि के साथ समस्त विद्यालय शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने खिलाडी छात्र का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर उसका स्वागत सम्मान करके उत्साहवर्धन किया। छात्र बृजेश के पिता पिण्टू बाथम हथठेला पर सब्जी बिक्री का कार्य करते हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक मृत्युंजय चौधरी, प्रबन्ध समिति अध्यक्ष बृजमोहन मिश्रा, लिपिक ह्रदेश यादव, शिक्षक जयप्रकाश, अंगदराम, कैलाश शंकर दुबे, मुकेश कुमार, रीतेश चतुर्वेदी, आशुतोष सिंह, अनिल चौधरी, आशीष कुमार, कंचन अग्रवाल, ज्योति सिंह, भरतजी चौधरी, विनोद यादव, हरिश्चंद्र, जतिन भदौरिया आदि ने बृजेश कुमार को शुभकामनायें दी हैं।