भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा घोषित किये गये हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके अच्छे अंक प्राप्त किये।
शुक्रवार की दोपहर घोषित हुए उपरोक्त परीक्षा परिणाम मंे कस्बा के मुहल्ला शुक्लागंज स्थित ज्ञान स्थली इण्टर कालेज में इण्टरमीडिएट में अध्ययनरत छात्रा स्नेहा मिश्रा पुत्री रविकान्त मिश्रा, माता सीमा मिश्रा नि0 सती मन्दिर ने 500 मंें से 479 अंक प्राप्त करके नगर व जनपद को गौरवान्वित किया है।
वहीं सरोजनी रोड स्थित पेरामाउण्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल के कपिल यादव ने 90.83 प्रतिशत से विद्यालय में प्रथम, सिद्धान्त शर्मा ने 90.16 प्रतिशत से द्वितीय, स्नेहा बानो व कृष्णा सिंह ने 88.30 प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, प्रबन्धक नीरजा पाण्डेय, प्रधानाचार्य प्रतिभा त्रिपाठी, राखी मिश्रा, संचालक प्रवीन शुक्ला, गोविन्द मिश्रा आदि ने माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र व मिष्ठान खिलाकर उत्साहवर्धन किया।
साथ ही बालोदय इण्टर कालेज में भी हाईस्कूल में कु0 समीक्षा ने 88.83 प्रतिशत प्रथम, कु0 याचना ने 88.33 प्रतिशत द्वितीय, कु0 नित्या ने 86.83 प्रतिशत तृतीय व इण्टरमीडिएट में गौतम कुमार ने 76.60 प्रतिशत प्रथम, रोहित सिंह ने 74.20 प्रतिशत द्वितीय, मिथुन कुमार ने 74 प्रतिशत तृतीय स्थान विद्यालय में प्राप्त किया। सभी मेधावियों का संस्था प्रबन्धक आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, उपप्रबन्धक विवेक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अमित श्रीवास्तव ने माल्यार्पण, प्रतीक चिन्ह्र भेंट व मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया।