इटावा : ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड की इटावा यूनिट की ओर से 18 अप्रैल, शुक्रवार जुमा की नमाज़ के बाद दोपहर 12 बजे को इटावा गार्डन, पक्का बाग में एक विशाल शादी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह संस्था लगातार चौथे साल गरीब परिवारों की बेटियों की शादी का प्रबंध कर रही है।संस्था के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने बताया कि यह सम्मेलन उन गरीब परिवारों के लिए है, जहाँ रिश्ता तय होने के बावजूद आर्थिक तंगी के कारण शादी नहीं हो पाती। उन्होंने कहा, हमारी संस्था पिछले 4 साल से इस नेक काम को अंजाम दे रही है, जो हमारे लिए गर्व की बात है।”कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आमीन ने बताया कि संस्था गरीबों की मदद के लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप भी लगाती है और इटावा में मिलने वाली लावारिस लाशों का दफ़नाना भी कराती है। उन्होंने कहा,हमारा उद्देश्य सामाजिक और धार्मिक सेवा के जरिए लोगों की मदद करना है।इस मौके पर हाजी शेख आफ़ताब रियाज़ अब्बासी, अज़हर फरीदी, शेख नबाव भाई, अजीम भाई, अनस, इमरान खान फरीदी और रजाकार जैसे गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड का चौथा विशाल शादी सम्मेलन18 अप्रैल को गरीब बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठाएगी संस्था

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।