Sunday, April 13, 2025

इटावा में 13 अप्रैल होगा ताइक्वांडो का महासंग्राम, अमन कादयान दे रहे विशेष प्रशिक्षण

Share This

इटावा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले इटावा कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। जिले भर से सैकड़ों बच्चों ने इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया है और वे लगातार कठिन अभ्यास में जुटे हुए हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इटावा में किया जाएगा। इस बार प्रतियोगिता खास इसलिए भी है क्योंकि ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कादयान स्वयं खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और उन्हें मानसिक व तकनीकी रूप से प्रतियोगिता के लिए तैयार कर रहे हैं।

अमन कादयान, जिन्होंने भारत को कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गौरवान्वित किया है, इटावा में आकर नवोदित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनका मानना है कि इटावा के बच्चों में अपार क्षमता है और यदि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले, तो वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। अमन इन दिनों माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में रोजाना ट्रेनिंग सेशन आयोजित कर रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी ताइक्वांडो के विभिन्न तकनीकी कौशल, आत्म-संयम, संतुलन और मुकाबले की रणनीतियां सीख रहे हैं।

इटावा ताइक्वांडो एसोसिएशन के डायरेक्टर हिमांशु यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच देना है जहाँ बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े और वे अनुशासन, समर्पण और खेल भावना को अपनाएं। अमन कादयान जैसे खिलाड़ी का मार्गदर्शन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमें विश्वास है कि इस प्रतियोगिता से कई भविष्य के चैंपियन्स निकलेंगे।”

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, इटावा के प्रिंसिपल पंकज शर्मा ने भी इस आयोजन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “हमारा स्कूल हमेशा से ही खेल और शिक्षा दोनों के संतुलन में विश्वास रखता है। इटावा कप का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है। अमन कादयान जैसे प्रेरणादायक खिलाड़ी की उपस्थिति से बच्चों में जबरदस्त जोश है और हमें उम्मीद है कि यह आयोजन बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक मोड़ साबित होगा।”

प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबले कराए जाएंगे और विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, प्रदर्शन के आधार पर कुछ खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर भी मिल सकता है। आयोजकों ने सभी अभिभावकों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस आयोजन में शामिल होकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएं और इटावा के खेल भविष्य को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स