बकेवर:- बकेवर भरथना मार्ग स्थित लुधियानी चौराहे पर दो बाइको की हुई भिडन्त में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ चिकित्सक ने 30वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया।भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम झिदुआ निवासी मोनू पुत्र अवनीश बुधवार की दोपहर बकेवर से भरथना की ओर जा रहा था जैसे ही उसकी बाइक लुधियानी चौराहे के सामने पहुँची कि तभी लुधियानी गांव की ओर तेज गति से आ रहे बाइक सवार लोगो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।जब कि दूसरे हुए बाइक सवार वही एक लकड़ी के खोखे में जा घुसे और बाइक छोड़कर दोनो भाग गये।
घटना की जानकारी आपस पास के दुकानदारो ने पुलिस को दी उप निरीक्षक बिनीत पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और गंभीर से घायल युवक को इलाज के एम्बुलेंस बुलाकर 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया जहाँ चिकित्सक ने चेकप करने के बाद 30वर्षीय मोनू को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही परिजनो को हुई तो घर में कोहराम मच गया।पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर इटावा भिजवा दिया।जब कि दोनो क्षतिग्रस्त बाइको को थाना में दाखिल कर दिया।