बकेवर:- शनिवार को कालिका मंदिर पर आने बाले देबी भक्तों की सेवा के लिए लखना बाईपास पर 21 कुन्तल पूडी प्रसाद व जलेबी व शीतल पेय का अलग अलग बितरण किया गया। जिसे चिलचिलाती धूप में देबी भक्तों ने पाकर सुखद एहसास किया।
कालिका मंदिर पर पूजा करने आने बाले देबी भक्तों को रोहिताश्व कोठी बाले की गिट्टी मौरंग सीमेन्ट दुकान पर 21 कुन्तल की पूडी सब्जी बितरण की गयी। इसके अलाबा शिवकुमार यादव नगला बनी के द्वारा अपनी दुकान पर गर्म गर्म जलेबी बितरण की गयी। इसके अलाबा लखना सभासद प्रताप सिंह पाल व जीतू कुशवाहा प्रदीप चौहान टुल्ल, बिट्टू चौहान, लल्ला चौहान, शिवांशु चौहान, गौरव तिवारी, लकी त्रिपाठी, चिराग, सक्षम, शिवम पाल के द्वारा शीतल पेय का बितरण किया गया।
जिसे चिलचिलाती धूप में देबी भक्तों के ग्रहण किया गया। इसके अलाबा कस्बा बकेवर में पिज्जा हब के पास भी पूडी सब्जी का बितरण देबी भक्तों के लिए किया गया। जिसे पाकर देबी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।