बकेवर:- सुदूर आंचल से देबी भक्तों ने आकर मां की पूजा अर्चना की, दिन भर मां के भक्तों का जनसैलाब उमडता रहा। वहीं पुलिस ने नवरात्र प्रारंभ होने के चलते सड़क पर मंदिर के पास बैरीकेडिंग लगाकर आने जाने का रास्ता बना दिया। जिससे भक्तों को कोई दिक्कत न हो।
चैत्र नवरात्र से एक दिन पूर्व कालिका मंदिर पर कानपुर, कानपुर देहात,औरैया, मैनपुरी, फिरोजाबाद सहित इटावा के ग्रामीण क्षेत्र के देबी भक्तों ने पहुंचकर मां की पूजा अर्चना के साथ बच्चों के मुंडन संस्कार कराने का काम किया। इसके अलाबा दिन भर भक्तों का जनसैलाब मंदिर पर उमडता रहा। वहीं लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल द्वारा पुलिस लाइन से मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग पर लोहे की बैरीकेडिंग लगाकर आने व जाने का रास्ता बना दिया जिससे देबी भक्तों को आने जाने में कोई दिक्कत न हो।आज रविवार से चैत्र नवरात्र को लेकर पुलिस ने तैयारियों को पूर्ण करके मां के दर्शन करने आने बाले लाखों की तादाद में भक्तों के लिए व्यवस्था कर दी है।
वहीं मंदिर की चाक चौबन्द व्यवस्था के लिए 75 अतिक्रमण किये दुकनदारों को कालिका मंदिर से बाईपास तिराहे तक सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भी जारी किये गये हैं। लेकिन सुबह के समय सब्जी आढतों के सड़क पर लगने के चलते दिक्कत पैदा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी तक सब्जी आढतों को सुबह किसी जिम्मेदार ने आकर हटवाने का काम नहीं किया गया है।