आज दिनांक 24 मार्च 2025 को जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान कार्ड एवं टीबी नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अभियान की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को कार्ड प्रदान करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।
टीबी नियंत्रण अभियान पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीबी मरीजों की पहचान, उपचार और पोषण सहायता योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर टीबी उन्मूलन के प्रयासों को तेज किया जाए। स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करने के लिए समन्वय बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड वितरण में आने वाली समस्याओं को शीघ्र सुलझाया जाए और पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ प्रदान किया जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और अभियान की स्थिति की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से कार्य करें और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।