गांव सराय नरोत्तम निवासी आशा देवी से जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 6 मार्च की बताई जा रही है, जब आशा देवी दरवाजे पर बैठी थीं। तभी गांव के ही पांच लोगों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी।
आशा देवी के मुताबिक, गांव की तीन महिलाओं सहित पांच लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर गांव के दीपेंद्र सिंह, उसकी पत्नी सीमा, बेटी महक, बेटे अमित कुमार और मां महेशा देवी के खिलाफ एसीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।