रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को शुक्रवार सुबह जीआरपी ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर चार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मोबाइल और पांच हजार रुपये लूटने की बात कबूल की है।
जीआरपी थानाध्यक्ष शैलेष निगम और उनकी टीम रेलवे जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार के पूर्वी छोर पर बने टीनशेड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो वह भागने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बालेश निवासी ग्राम इगौन, जिला आगरा बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि 13 मार्च को उसने आगरा पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में खड़े एक यात्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूटा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।