बकेवर:- थाना लवेदी के अंतर्गत ग्राम टकरूपुरा में श्रीमद्भागवत सप्ताह भक्ति ज्ञान यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते आज ग्राम टकरूपुरा में श्रीमद्भागवत कथा का श्री गणेश पूजन के साथ ही कलश यात्रा का भ्रमण किया गया। कलश यात्रा का शुभारम्भ ग्राम टकरूपुरा से बैंडबाजो के साथ यमुना पुल पर स्थित बजरंगबली के मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
कार्यक्रम के आयोजक एवं परीक्षित उमाशंकर तिवारी अपनी धर्मपत्नी रानी तिवारी के साथ सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण रखकर चले। उनके पीछे डीजे और बैंड बाजों की धुन पर भक्त थिरकते रहे। इस दौरान शहर की सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे मौजूद रहे। श्रीमद्भागवत कथा 20 मार्च से प्रारंभ होने के साथ ही 28 मार्च को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।