यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन लगभग आधी संख्या में ही परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचे, जिन्होंने कॉपियों का मूल्यांकन किया। आने वाले दिनों में अन्य परीक्षकों के भी केंद्रों पर पहुंचने की संभावना है। पहले दिन ज्यादा संख्या में कॉपियों का मूल्यांकन नहीं हो पाया, लेकिन एक-दो दिनों में इसमें तेजी आने की उम्मीद है।
जिला मुख्यालय पर बनाए गए चार मूल्यांकन केंद्रों पर बुधवार सुबह मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। इन केंद्रों पर परीक्षक और उप प्रधान परीक्षक मिलाकर कुल 1373 शिक्षकों को मूल्यांकन का कार्य करना था, लेकिन पहले दिन केवल 736 परीक्षक ही पहुंचे।
दो मूल्यांकन केंद्रों पर हाई स्कूल और दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ दिनों में परीक्षकों की उपस्थिति बढ़ने की संभावना है, जिससे मूल्यांकन कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।