बिजली विभाग ने चेकिंग व बकाया वसूली अभियान के तहत बुधवार को 10 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। वहीं, बकाया बिल जमा न करने पर 122 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए।
अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में एसडीओ आनंद पाल सिंह की टीम ने छापामार अभियान चलाया, जिसमें 9 उपभोक्ताओं को चोरी करते हुए पकड़ा गया। इसी के साथ एसडीओ गगन अग्निहोत्री की टीम ने भी अभियान चलाया, जिसमें एक उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़ा गया। इन सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा, तीन अन्य एसडीओ की टीमों ने भी बकाया वसूली अभियान चलाया, जिसमें बकाया बिल जमा न करने पर 122 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। बिजली विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।