बकेवर/लखना: – मार्ग पर एक ओर डेढ मीटर साइड बढाने के उद्देश्य से खोदे गये पीडब्लूडी ठेकेदार द्वारा गड्डे की नाली से राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ठेकेदार द्वारा काम न कराने से काम बन्द पड़ा हुआ है। जिसके कारण रोज दुर्घटना होती देखी जा रही हैं। वहीं सड़क किनारे बने मकानों के लोगों को भी भारी दिक्कत गड्डा होने से बनी हुई है।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा भर्थना से लेकर चकरनगर तक सड़क के दोनों को डेढ मीटर सड़क बनाने का ठेका दे दिया गया है। जिसमें ठेकेदार द्वारा एक ओर सड़क किनारे गड्डा खोदकर डाल दिया गया है। जिसमें कुछ गिट्टी डालकर रोलर चलाकर काम को बन्द करने से होली पर तमाम दुर्घटना हुई। मोटरसाइकिल सबार लोग गड्डे में गिरते देखे गये। लेकिन पीडब्लूडी द्वारा काम को गति प्रदान नहीं की गयी।
इसके साथ ही अब 30 मार्च से लखना कालिका मंदिर पर चैत्र नवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है। जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन झंडा,घंटा,व बच्चों के मुंडन संस्कार कराने के लिए बकेवर से लखना पैदल चलकर आते हैं। इस सड़क के किनारे खोदे गये गड्डे से बाहनों की आबाजाही व खड़े करने के लिए भारी दिक्कत तो होगी ही साथ ही कोई हादसा भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।
कस्बा बकेवर, लखना के लोगों ने जिलाधिकारी इटावा से इस गड्डे के खुदे होने से कोई अप्रिय घटना घटित न हो इसलिए काम को तेजी के साथ कराने की मांग की है। जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके।