बकेवर। कस्बे के किदवई नगर मुहाल में बुधवार सुबह बच्चों के झगड़े ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि मामला जीजा-साले के बीच मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घटना की शुरुआत अब्दुल रहमान के पड़ोस में बच्चों की आपसी कहासुनी से हुई। जब अब्दुल रहमान और उनके बेटे बच्चों को समझाने पहुंचे, तभी उनका जीजा हलीम उर्फ पप्पू भी वहां आ गया। इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई।
देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि चाकू भी चलने लगे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।