बकेवर:- कस्बा बकेवर स्थित सुप्रसिद्ध इंग्लिश मीडियम स्कूल माही पब्लिक स्कूल में आज रंगों के त्यौहार होली को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। बच्चों ने होली के पावन त्यौहार पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने एक दूसरे को रंग लगाकर कर होली के पर्व को बड़े ही सौहार्द और प्रेम भाव से मनाया। प्रबंधक दीपक चौहान ने सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इस पर्व के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला।
इस भव्य आयोजन से विद्यालय में प्रेम एकता, भाईचारे की भावना प्रबल हुई।संस्था के प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह चौहान,उप प्रधानाचार्य सी वी अवस्थी निदेशक सीता पांडे ने भी सभी छात्र छात्राओं और अध्यापकों को होली के पर्व की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने भी होली के पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाया। इस पावन पर्व पर संस्था के अध्यापक दुर्गेश चतुर्वेदी, विवेक अग्निहोत्री, संजय मिश्रा, हिमांशी शर्मा,तान्या पोरवाल, रोशनी कुमारी, वर्षा तोमर,राधा शर्मा, काजल चौहान, अंजलि पाल,सोनू पुरोहित,जितेन्द्र आदि उपस्थित रहे।