थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में एक खौफनाक वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। 20 वर्षीय युवक शनि को दो नामजद लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते पेट्रोल डालकर जला दिया।
घायल युवक की मां लाड़ प्यारी ने मंगलवार सुबह 8:30 बजे बताया कि सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि में जब उसका बेटा शौचालय गया था, तभी आरोपियों ने उसे पकड़कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। सभी लोग सो रहे थे, लेकिन आग की लपटें उठती देख परिजन बाहर भागे और पानी व कपड़े डालकर आग बुझाई। तब तक युवक बुरी तरह झुलस चुका था और उसकी खाल तक जलकर टपकने लगी।
गंभीर हालत में परिजन और पड़ोसी उसे बकेवर के 50 शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सैफई रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पेट्रोल की बोतल और माचिस बरामद की है। बकेवर कस्बा चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार का आरोप है कि युवक को जानबूझकर जलाया गया। इससे पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, जिस पर एनसीआर दर्ज की गई थी। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है और पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर रही है।