आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर उझियानी ओवर ब्रिज के पास रविवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा।
जानकारी के अनुसार, शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के भरथना चौराहा निवासी अजीत यादव (पुत्र नेत्रपाल सिंह) अपने साथियों के साथ औरैया की ओर जा रहे थे। उनके साथ शशांक यादव (पुत्र अखिलेश यादव), अखिलेश यादव (पुत्र मानसिंह यादव) और शहजान खान (पुत्र सलीम खान) भी कार में सवार थे। शाम करीब चार बजे जैसे ही उनकी कार उझियानी ओवर ब्रिज पर पहुंची, वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार, चारों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।