एटीएम मशीन से छेड़खानी करने वाले दो आरोपितों को बकेवर थाना पुलिस में मुखबिर की सूचना पर महिपालपुर रोड से गिरफ्तार किया आरोपितों के कब्जे से टीन की पत्ती एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 312 को तथा एक छुरा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के बाद पुलिस ने जेल भेजा।
इस संबंध में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवम शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला निवासी वार्ड नंबर 1 संत रविदास नगर थाना दिबियापुर जनपद औरैया द्वारा थाने पर लिखित सूचना दी गई थी बीते दिन पूर्व जब वह कैश लोड करने हेतु लखना तिराहे पर स्थित एटीएम पर पहुंचे तो दो व्यक्तियों द्वारा एटीएम मशीन में कैश निकालने वाली जगह पर छेड़छाड़ करके रुपए निकालने का प्रयास किया जा रहा था एवं गाड़ी को देखकर वह व्यक्ति मौके से भाग निकले पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी थी।
एसएसपी इटावा संजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार थाना पुलिस द्वारा लखना नहर पुल के समीप चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लखना पर स्थित एटीएम से छेड़खानी कर रुपए निकालने का प्रयास करने वाले दो व्यक्ति नहर पुल से ग्राम महिपालपुर की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर ग्राम महिपालपुर रोड से दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपितों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम राजेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम इटौरा थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद तथा दूसरे ने गौरव पुत्र श्री राम निवासी सारख थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद बताया। आरोपितों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा 312 बोर दो जिंदा कारतूस 312 बोर एक टीन की पत्ती तथा एक छुरा बरामद किया!