थाना समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के आदेशानुसार थाना कोतवाली में इंस्पेक्टर यशंवत सिंह ने थाना परिसर में आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निस्तारण किया।
इंस्पेक्टर यशंवत सिंह ने लोगों से शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए ताकि लोगों को न्याय मिल सके।
इस अवसर पर लेखपाल गौरव सिंह, उपनिरीक्षक संजय दुबे सहित पुलिस और अन्य अधिकारी-कर्मचारी गण भी मौजूद रहे। समाधान दिवस में क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त किया और पुलिस विभाग की तत्परता की सराहना की।