Sunday, March 9, 2025

लींग मैंच में इटावा ने फर्रुखाबाद को सात शून्य से हराया

Share This

इटावा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित ओपन आमंत्रण स्टेट महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय इटावा द्वारा किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 7 मार्च से 11 मार्च 2025 तक ज्योतिबा फुले स्पोर्ट्स स्टेडियम, इटावा में आयोजित हो रही है।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में नीलम सिद्दीकी, क्रीड़ाधिकारी, कानपुर देहात (ऑब्जर्वर) मौजूद रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें आशीर्वचन दिया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना की।

बाराबंकी ने इटावा को 4-1 से हराया।,झांसी बनाम चित्रकूट – दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा।,अयोध्या बनाम स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर – स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर ने 17-0 से एकतरफा जीत दर्ज की।,लखनऊ बनाम गोरखपुर – लखनऊ ने गोरखपुर को 5-0 से हराया और अगले चक्र में प्रवेश किया।,फर्रुखाबाद बनाम इटावा – इटावा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्रुखाबाद को 7-0 से पराजित किया।,मेरठ बनाम बांदा (चित्रकूट) – मेरठ ने बांदा को 7-0 से हराकर अपनी जीत दर्ज की।

आयोजन समिति के प्रमुख क्रीड़ाधिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं और यह मुकाबले लीग फॉर्मेट में खेले जा रहे हैं। डॉ. मोहम्मद जियाउर्रहमान (टेक्निकल ऑफिसर), अमित शबनम, अनवर फैयाज खान, शबनम शाक्य, बृजेश यादव, परवेज अख्तर, आलोक आईटी वर्क यादव, अनुराग यादव, आशा आईटी वर्क।अतीक अहमद।

प्रतियोगिता के सफल संचालन में योगदान देने वाले प्रशिक्षक: देवेंद्र पाल,सुशीला,रुखसार बानो (बॉक्सिंग प्रशिक्षक),राखी राठौर (हॉकी प्रशिक्षक),रणधीर सिंह (हॉकी प्रशिक्षक),दीक्षा (जूडो प्रशिक्षक),सबा (हैंडबॉल प्रशिक्षक),स्वास्थ्य विभाग की टीम भी खिलाड़ियों की देखभाल में सक्रिय रही, जिससे किसी भी खिलाड़ी को चोट लगने पर तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई।इस अवसर पर राजीव सक्सेना, आरव कश्यप, शिवम, रजत, जयकिशन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स