वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह ने लखना बाईपास तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल व बकेवर कस्बा इंचार्ज हाकिम सिंह के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहा।
चेकिंग अभियान के तहत दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ट्रिपल राइडिंग व अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों के मौके पर ही चालान काटे गए। पुलिस ने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और भविष्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।